Patna : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित अथमलगोला थाना अंतर्गत बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर चंदा गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें बेगूसराय से पटना जा रहे एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई. यह हादसा तीन कार के आपस में टक्कर से हुआ, जिसमें डॉक्टर की कार भी शामिल थी.
मृतक डॉक्टर का नाम बालमुकुंद झा (48 वर्षीय) बताया जा रहा है, जबकि उनके ड्राइवर संतोष कुमार को एयरबैग खुलने के कारण हल्की चोटें आईं है. मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर बालमुकुंद झा बेगूसराय स्थित सरोजनी हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक डॉक्टर को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
ड्राइवर संतोष कुमार के अनुसार, वह डॉक्टर को लेकर पटना से बेगूसराय जा रहे थे, तभी एक बेकाबू वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी और इसके बाद सामने से आ रही एक अन्य कार से भी टक्कर हो गई. हालांकि, अन्य कारों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हादसे में जख्मी लोगों का इलाज जारी है.
Also Read : PM मोदी आ रहे बिहार, लोगों को देंगे बड़ी सौगात… जानें क्या
Also Read : अब 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दिन भी बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन