राशिफल
🐏 मेष : तृतीय चंद्रमा से कही कोई यात्रा का योग बन रहा है. बहन भाई के लिए समय अनुकूल है. पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. आपके कार्य और प्रभाव से आय में निश्चितता रहेगी.
🐂 वृष : समय उत्तम है. धन का आगमन होगा. पैतृक घर का साज सज्जा होगा. घर परिवार में खर्च में अधिकता होगा. शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें. व्यापार लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.
👫 मिथुन :- मन खुश रहेगा.साथ ही अचानक आय होगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. आत्मशांति रहेगी. यात्रा संभव है. व्यापार ठीक चलेगा. नौकरी में चैन रहेगा. दूसरों की जवाबदारी न लें. थकान रह सकती है.
🦀 कर्क : दांत रोग होगा जिससे मन दुखी होगा. कोई शुभ कार्य होगा. किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यापार ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा.
🦁 सिंह : कार्य मे गति मिलेगा. गलत आय से बचना चाहिए. किसी नए कार्य की आरम्भ का प्रयास सफल होगा. भाग्य और धन का लाभ होगा. नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है. शारीरिक कष्ट संभव है. जल्दबाजी से हानि होगी.
👩🏻🦰 कन्या : सरकारी कार्य मे गति मिलेगा. समस्या का हल सहज ही प्राप्त नही होगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. भाग्य अनुकूल है. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. शत्रुओं का पराभव होगा.
⚖ तुला : भाग्य का साथ मिलेगा. धर्म कर्म में मन लगेगा. पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. किसी अपने से प्रसंशा भी मिलेगा. किसी शिव मंदिर में अन्न का दान करें.
🦂 वृश्चिक : किसी परिचित महिला से किसी बात पर विवाद हो सकता है. मानसिक तनाव होगा. समय अनुकूल नही है. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
🏹 धनु : सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें. कारोबार ठीक चलेगा. भाग्य अनुकूल है. समय का लाभ लें. अंगभंग ब्यक्ति को भोजन दे.
🐊 मकर : किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. काला वस्तु का दान करें.
🏺 कुंभ : समय उत्तम है. संतान के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण होगा. प्रेम में बदनामी हो सकता है. पर धन प्राप्ति सुगम होगी. समय अनुकूल है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा.
🐡 मीन : समय सामान्य है. माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. मानसिक तनाव वाला दिन है. किसी महिला से विवाद हो सकता है. दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. आय बनी रहेगी. बेकार के लफड़ों से बचें. अन्न का दान करें.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम, अरगोड़ा, राँची
8210075897