New Delhi : प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आग की स्थिति से जुड़ी कई वीडियो और फोटोज शेयर की हैं.
एक वीडियो में, प्रियंका चोपड़ा ने आग के बढ़ते हुए असर को दिखाया और इसके साथ ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “इस भयानक आग से जो भी प्रभावित हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. उम्मीद करती हूं कि हम सब आज रात सुरक्षित रहें.”
कैलिफोर्निया में इमरजेंसी घोषित
प्रियंका ने आग की भयंकर स्थिति को दर्शाते हुए बताया कि फायर ब्रिगेड लगातार काम कर रही है और परिवारों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी जिक्र किया कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इमरजेंसी घोषित कर दी है और लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
शहर तक पहुंची जंगल की आग, 5 की गई जान, हजारों बेघर
इधर, लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग अब शहरी इलाकों तक पहुंचने लगी है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. लॉस एंजेलिस शेरिफ़ के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इसमें से तीन नई मौतों की जानकारी मिली है, जबकि पहले दो मौतों की पुष्टि की गई थी. ये दोनों मौतें अल्ताडेना इलाके के ईटन में लगी आग के कारण हुई थीं.
10 हजार एकड़ तक फैली आग
लॉस एंजेलिस काउंटी के फायर चीफ एंथनी मैरोन के अनुसार, ईटन में लगी आग अब 10,600 एकड़ तक फैल चुकी है, और फिलहाल इसपर कोई नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. उन्होंने बताया कि अब तक एक हजार से ज्यादा घरों या इमारतों को नुकसान पहुंचा है या वे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. लॉस एंजेलिस में स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी घोषित किया गया है और आग फैलने के खतरों को देखते हुए लोगों को चेतावनी जारी की गई है.
Also Read: रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान