Ranchi : झारखंड में इन दिनों तेज धूप और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. कड़ी धूप से लोग परेशान हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही राहत मिल सकती है. राज्य में मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है और आंधी व बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी हिस्से में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके परिणामस्वरूप तेज हवा के साथ बूंदाबांदी और आंधी की स्थिति बन सकती है.
रांची का मौसम
रांची में आज, सोमवार (7 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, यह तापमान जल्द ही घट सकता है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 8 से 10 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
इस दौरान तापमान में गिरावट आने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने इस बीच आंधी और बारिश के आसार जताए हैं, जिससे कड़ी धूप से राहत मिल सकती है.
लोगों को मिली राहत की उम्मीद
मौसम में बदलाव के बाद राज्य के लोगों को तेज धूप से राहत मिल सकती है. हालांकि, इस दौरान आंधी और हल्की बारिश की वजह से स्थिति थोड़ी अस्थिर हो सकती है. झारखंड के नागरिकों को मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट का पालन करने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से बचा जा सके.
Also Read : राम भक्तों का अंजुमन के लोगों ने किया स्वागत, आपसी सौहार्द का दिया परिचय
Also Read : रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आ’ग
Also Read : शेयर मार्केट खुलते ही बड़ी तेजी से गिरा, सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा लुढ़का