जामताड़ा: हूल दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी ने जिले भर में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए. इसके तहत जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से भव्य जुलूस निकाला गया. जिले भर से झामुमो के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते गांधी मैदान स्थित सिद्धू कान्हू प्रतिमा स्थल पहुंचे. आदिवासी परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीर अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ दुबे, अशोक मंडल, देवाशीष मिश्रा आदि ने हुल दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए. नेताओं ने कहा कि हूल क्रांति की ही देन है कि आज भी हम इसी प्रेरणा के आधार पर अपनी सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हूल क्रांति हमें अपने सामाजिक न्याय और अधिकार के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है.
नेताओं ने शहर में स्थित सभी वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा जिले में स्थापित प्रसिद्ध दुकान स्मारक स्थल पर पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिला कार्यालय से निकाली गई जुलूस में पारंपरिक आदिवासी परिधान पहने सैकड़ों युवा व बुजुर्ग अपने पारंपरिक नृत्य के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर इम्तियाज अंसारी, विजय राउत, दिनेश मुर्मू, लालू अंसारी, रिजवान शेख, रंजीत राउत, साकेस सिंह, इमरान अंसारी, देवीसन हांसदा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.