रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर दो दिवसीय महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरु होने वाला है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को होम सेक्रेटरी वंदना दादेल और एडीजी सुमन गुप्ता से महिला थाना की निरीक्षण किया है. सुबह करीब दस बजे होम सेक्रेटरी और एडीजी महिला थाना पहुंच कर एक-एक कागजात की जांच की. महिला थाना में सुविधा की कमी को देखते हुए जल्द से दूर करने को कहा है. वहीं, महिला थाना में पहुंचने वाले पीड़ितों से भी बातचीत की. करीब आधे से पौने घंटे तक जांच चलने के बाद खत्म हुई है.
डीजीपी के नेतृत्व में होगा महिला सम्मेलन
डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन जैप वन के सौर्य सभागार में शुरु होगा. 23 अगस्त से शुरु होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन रहेंगे. इस सम्मेलन का थीम महिला पुलिस, सेवा, सुरक्षा और सम्मान है. इस सम्मेलन में महिलाएं अपनी परेशानी खुलकर रखेगी और उस पर चर्चा भी होगा. वहीं, विशेष तौर पर महिला अधिकारियों की चुनौती, उपलब्धि और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी.

Share.
Exit mobile version