नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) काडर के 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. भारत सरकार के अवर सचिव राकेश कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया, इसमें अधिकारियों की नई तैनाती की जानकारी दी गई है.

आईएएस अधिकारियों के तबादले

आदेश के अनुसार, 33 आईएएस अधिकारियों में से 11 अधिकारियों की तैनाती दिल्ली में है. इन अधिकारियों को अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, लद्दाख, गोवा, अंडमान और निकोबार, दादर और नगर हवेली जैसे स्थानों पर भेजा गया है. जम्मू और कश्मीर से जुड़े अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू होगी.

आईपीएस अधिकारियों के तबादले

इसके अलावा, 45 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए गए हैं. इनमें से 16 अधिकारी दिल्ली में तैनात थे. इन अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर, दादर नगर हवेली, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और पुड्डुचेरी भेजने के आदेश जारी किए गए हैं.

Share.
Exit mobile version