हजारीबाग : 1 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्थापना दिवस मनाती है. इस वर्ष बीएसपी 59वां स्थापना दिवस मना रही है. हजारीबाग स्थित मेरु के बीएसएफ कैंप में तैयारी पूरी कर ली गयी है. भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गृहमंत्री अमित शाह झारखंड पहुंच चुके है. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.
स्थापना दिवस में महिला व पुरुष दिखायेंगे प्रदर्शन
बीएसएफ के स्थापना दिवस की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरु होगी. फिर परेड में बीएसएफ के सभी सीमांत के महिला और पुरुष टुकड़ी भाग ले रही है. इसके बाद सभी महिला और पुरुष जवान हैरंगतेज कारनामों का प्रदर्शन करेंगे. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत