New Delhi : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ( Mahakumbh 2025) में आज सोमवार 27 जनवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पहुंच रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए अमित शाह प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां अमित शाह गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के ‘त्रिवेणी संगम’ के पवित्र जल में डुबकी भी लगाएंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives in Prayagraj. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, along with his cabinet ministers, receives him at the airport.
The HM will take a holy dip at #MahaKumbh2025 today. pic.twitter.com/pU6Xk9wByc
— ANI (@ANI) January 27, 2025
एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, लिखा है, “सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं.”
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
शंकराचार्यों समेत कई संतों से करेंगे मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा.
यहां देखें अमित शाह के प्रयागराज दौरे का पूरा शेड्यूल
Also Read: शाह लगाएंगे संगम में डुबकी, PM मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के महाकुंभ दौरे का जानें शेड्यूल
Also Read: DGP अनुराग गुप्ता ने फहराया तिरंगा, बता गये झारखंड पुलिस की उपलब्धियां
Also Read: कभी नक्सलियों का गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ में CRPF ने फहराया तिरंगा
Also Read: बेटियों ने फिर बढ़ाया झारखंड का मान, पाइप बैंड डिस्प्ले में बनीं नेशनल चैंपियन
Also Read:कार और टैंकर की भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
Also Read:यात्रियों के लिये खुशखबरी, कंडक्टर से झिकझिक का झंझट होगा खत्म
Also Read:यात्रियों के लिये खुशखबरी, कंडक्टर से झिकझिक का झंझट होगा खत्म
Also Read:देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम, बॉर्डर पर शान से लहराया तिरंगा