रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुरुवार को रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
रांची से हजारीबाग होंगे रवाना
गृहमंत्री अमित शाह रांची से सीधा हजारीबाग रवाना होंगे जहां रात भर विश्राम करने के बाद कल हेलीकाप्टर से हजारीबाग जिला के मेरु कैंप जायेंगे. गृहमंत्री 1 दिसंबर को मेरु कैंप में बीएसएफ की 59वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद अमित शाह बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. एक दिसंबर को ही हेलीकाप्टर से सीधा रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. वहीं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है.
इसे भी पढ़ें: जूनियर डॉक्टर ने एक्सरे टेक्निशियन को पीटा, पारा मेडिकल कर्मियों ने किया काम ठप