Deoghar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Mandir) में पूजा-अर्चना की और इसके बाद उन्होंने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया.
Deoghar एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बाबा मंदिर पहंचे. यहां पुजारियों की अगुवाई में उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया. तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें संकल्प कराकर पूरे विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा संपन्न कराई. यहां पर पंडा धर्मरक्षणी महासभा द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री होटल मैहर गार्डन के लिए रवाना हो गए.गृह मंत्री श्री शाह के बाबा मंदिर वीआईपी गेट पर पहुंचते ही पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज और महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर बुके देकर स्वागत किया.
नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास कियाइसके बाद प्रशासनिक भवन में 11 पंडितों के द्वारा शंखनाद कर उनका स्वागत किया गया. उसके बाद सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किये. गर्भ गृह में गृह मंत्री के साथ सांसद डॉ निशिकांत दुबे, मंदिर महंत सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा के अलावा उनके पुश्तैनी तीर्थपुरोहित दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने व सांसद के पुश्तैनी पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी मौजूद रहें. बाद में केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद निशिकांत दूबे और इफको के एमडी यूएस अवस्थी मौजूद थे.
केंद्रीय गृह मंत्री का जोरदार स्वागतकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष विमान से पूर्वाह्न 11:45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं, सूबे के मंत्रियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया.
बाबा मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम Deoghar एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट, रूट व बाबा मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूरे रास्ते में कदम-कदम पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे.