नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह की कार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें उन्हें DL1C AA 4421 नंबर प्लेट वाली कार में बीजेपी मुख्यालय पहुंचते हुए दिखाया गया है. इसको लेकर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है.

अमित शाह CAA को लागू करने की कह चुके है बात

भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार का लक्ष्य बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को CAA के तहत भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना है, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे. अमित शाह पहले भी कह चुके हैं कि CAA देश का कानून है. इसकी अधिसूचना निश्चित रूप से जारी की जाएगी. इसे चुनाव से पहले जारी किया जाएगा. CAA को चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. किसी को भी इसके बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

 

Share.
Exit mobile version