रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. आए दिन मरीजों को खून लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं बिना डोनर के तो ब्लड बैंक से खून भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में खून की किल्लत दूर करने के लिए रिम्स ब्लड बैंक की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों ने मरीजों के लिए खून डोनेट किया. रिम्स के मल्टीस्टोरी पार्किंग में ब्लड डोनेशन कैंप में होम गार्ड के जवानों ने 26 यूनिट ब्लड डोनेट किया. मौके पर प्रभारी निदेशक डॉ ए के दुबे, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार, चिकित्सा उपाधीक्षक कर्नल शैलेश त्रिपाठी, डॉ सुषमा कुमारी इंचार्ज ब्लड बैंक, डॉ ऊषा सरोज ने ब्लड डोनेट करने वालों का उत्साह बढ़ाने का काम किया.