बोकारो: जिले में एक बार फिर से होमगार्ड बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है. पूर्व में भी यह बहाली प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन इस पर रोक लग गई थी. आज सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले दिन नावाडीह प्रखंड के अभ्यर्थी इसमें भाग ले रहे हैं. बुधवार को कुल 1000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. जबकि 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल हो चुके हैं.
बता दें कि बहाली प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में यह प्रक्रिया चल रही है. दौड़, शारीरिक जांच, लॉन्ग जंप और हाई जंप के बाद लिखित परीक्षा ली जा रही है. जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची डीसी और एसपी को शाम को सौंप दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से शुरू की ई-वीजा सेवाएं