गोड्डा: चतरा जिले के होमगार्ड जवानों को इलेक्शन ड्यूटी के लिए गोड्डा भेजा गया है. होमगार्ड जवानों का आरोप है कि वहां बलबड्डा थाना प्रभारी उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं. उनके रहने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. मजबूरन सभी होमगार्ड जवान इस भीषण गर्मी में खुले मैदान के नीचे पनाह लिये हुए हैं. जवानों का कहना है कि जिला पुलिस बल के जवानों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. उन्हें सभी सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन प्रतिनियुक्ति पर चतरा से आये जवानों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. 1 जून को मतदान होना है तबतक अगर उनके रहने की व्यवस्था नहीं होगी तो आखिर वे कैसे पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पूरी कर सकेंगे.