मेष – इस राशि के जातक 7 काली मिर्च होलिका में अर्पण करें. इससे स्वास्थ्य संबंधी परेसानी दूर होगी. होली पर मेष राशि के जातकों को हरे और नीले रंग का प्रयोग से बचना चाहिए.
वृष – सफेद चंदन से तीन फेरे होलिका के लेकर डाले इससे मानसिक चिंता दूर होगी. मान सम्मान बढ़ेगी. इन्हे नारंगी, पीला और लाल रंग से बचाना चाहिए.
मिथुन – चने की दाल की आहुति देने से आर्थिक संकट समाप्त होगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. लाल एवं नारंगी रंग लगाने से बचाना चाहिए.
कर्क – सौंफ की होलिका में आहुति देने से वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे. इन्हें काले और नीले रंग से बचाना चाहिए.
सिंह – इस राशि के जातक को जौ की आहुति होलिका में अर्पण करने से किसी भी रोग से छुटकारा मिल जाता है. सुख शांति और सम्मान में बढ़ोतरी होती है. इन्हें हरे और नीले रंग से बचाना चाहिए.
कन्या – 3 जायफल 3 काली मिर्च की आहुति होलिका दहन में डालने से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी. दांपत्य जीवन में शुभता लेकर आएगी. इन्हें नारंगी रंग से परहेज करना चाहिए.
तुला – इस समय व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद होगा, नौकरी में सफलता मिलेगी, काले तिल और 2 हल्दी की गांठ होलिका में अर्पित करने से कार्य में सफलता तथा पदोन्नति होगी. इस जातक को लाला,पीला और नारंगी रंग से बचाना चाहिए.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालों को पीली सरसों 3 बार ऊसार कर होलिका में आहुति देने से भाग्योदय के साथ साथ उन्नति लेकर आएगी. इन्हें नीला रंग के प्रयोग से बचाना चाहिए
धनु – इस राशि के जातक को चावल व तिल दहन में डालने से सकंट दूर होगा और सफलता प्राप्त होगी. नीला रंग के प्रयोग से इन्हे बचाना चाहिए.
मकर – इस राधिके जातक को 5 हल्दी की गांठ दहन में अर्पण करने से शनि के साढ़े साती का प्रभाव थोड़ा कम होता है. लाल, पीला और नारंगी रंग लगाने से बचाना चाहिए.
कुंभ – इस राशि के जातकों को मूंग की दाल, काले तिल के मिश्रण को होलिका में अर्पित करने से इससे फिजूल खर्च से मुक्ति मिलेगी. लाल, पीला और नारंगी रंग नही लगाने चाहिए.
मीन – जीरा और नमक की आहुति होलिका में देने से धन लाभ होता है और तरक्की मिलेगी. काला, नीला, और हरा रंग इन्हे नही लगाने चाहिए.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल