बोकारो: जिला के बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट पंचायत भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो और पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के साथ सैकड़ो लोग शामिल हुए. वहीं जिला परिषद सदस्य माला देवी भी इस होली मिलन में शामिल हुई.
महिलाओं के द्वारा एक दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की बधाई दी गई. होली के गानों के साथ नाचते झूमते रहे. वहीं महिलाओं ने कहा कि ये बुराई छोड़ कर अच्छाईको अपनाने का पर्व है. नाच गाने के बाद लोगों ने तरह तरह के पकवान, मिठाई, पकोड़े का आनंद उठाया.
ये भी पढ़ें: खाता फ्रिज मामले में भानु प्रताप शाही ने दी खुली चुनौती, दस्तावेज के साथ बहस करे कांग्रेस