धनबाद : विवाह भवन कला भवन के सामने धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आचार संहिता में प्राप्त परमिशन के अनुरूप सभी निर्देशों का पालन किया गया. होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष आकाश रवानी ने जिले से आए सभी ठेकेदारों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया. वहीं होली गाने के लिए आए विशेष कलाकारों का भी स्वागत किया गया.

संघ के अध्यक्ष आकाश रवानी ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. इसमें पुराने गिले शिकवे भुला कर नए सिरे से जीवन की शुरुआत करने का एक बेहतर अवसर होता है. हम सब लोग इस साल भी अच्छे से होली मनाएं. जिले वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

मौके पर मुख्य रूप से पप्पू चौरसिया, राजेश सिंह, ओपी यादव, अजय गुप्ता, शंकर सिंह, मुकेश सिंह, काशी नाथ, सुमित घोष, हिमांगसू रवानी, शंकर भगत, सोनू सिंह, गंगाधर कुम्हार, हॉरेन चौधरी, अनिल साव, सुधीर सिंह, मनोज सिंह, विजय यादव, दिनेश साव, उमेश यादव, उमेश सिंह, अप्पू सिंह, पंकज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धनेश्वर चौधरी, शिव कुमार सिंह, एवं अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

 

 

Share.
Exit mobile version