धनबाद : भूली ई ब्लॉक सेक्टर-3 में नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र के कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने महिलाओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के गीतों पर खूब झूमी.

लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि होली असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. होली रंगों का त्योहार है और जिस तरह लाल, हरा, पीला, गुलाबी रंग होली को आकर्षक बनाता है. वैसे ही सभी के जीवन में खुशियों का रंग भरें. सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मिले इसकी कामना करती हूं.

होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से सुमिता वर्मा, शांति देवी, मालती देवी, भुनेश्वरी देवी, रंजू देवी, राखी झा, हेमा देवी, संध्या देवी, आदरमुनी देवी, मनोरमा सिंह, शारदा देवी, कुसुम देवी, रामचंद्र राम, दिलीप सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, संदीप कुमार पासवान, शारदा साव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : बढ़ने लगी है गर्मी, 10 डिग्री चढ़ा पारा, कल संताल में बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को यात्रा के लिए दिया धन्यवाद, कहा- वादा पूरा करना मोदी की गारंटी

ये भी पढ़ें : खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया अभियान, ऑन द स्पॉट हुई खाने-पीने के सामान की जांच

Share.
Exit mobile version