धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा कला भवन में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जहां दुश्मन को भी दुश्मनी भूलकर गले लगाने का दिन है. होली पर पूरे देश में जश्न और उत्सव का माहौल है. होली मिलन का आज 41वां वार्षिक के रूप में मनाया जा रहा है. यह होली नए कलेवर और नए रंगों के साथ लोगों में नई जो जोश और नई उमंग के साथ उत्सव भरेंगे.
होली का पर्व आने से पहले खेतों में सरसों की सुगंध और पलाश के फूल कई रंगों को लेकर हम सब की जिंदगी में आते हैं और इसी के उपरांत होली में सब एक रंग में रंग जाते है. आज के होली मिलन समारोह में पूरे धनबाद वासियों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. क्योंकि लोकसभा चुनाव का बिगुल हो चुकी है और ऐसे में पूरे देश में आचार संहिता लागू है इसलिए किसी भी कार्यक्रम को नियम का ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.