Holi 2025: देशभर में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों का त्योहार होली, जो भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, हर किसी के चेहरे पर खुशी और उल्लास की लहर लेकर आया है. सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों और मोहल्लों में होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित अन्य नेताओं ने होली के इस शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू नेदेशवासियों को होली की दी बधाई
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.
रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर…
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 14, 2025
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावनपर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है. होली के मौके पर देशभर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो पोस्ट कर देशवासियों को होली की बधाई दे है. शाह ने प्सोत में लिखा उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व ‘होली’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए.
उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व ‘होली’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए। pic.twitter.com/81LjqjVENY
— Amit Shah (@AmitShah) March 14, 2025
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं!
एक्स पर सीएम योगी ने होली की बधाई देते हुए लिखा,रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है, प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में बंधुत्व, सौहार्द और आनंद के महापर्व होली के शुभ अवसर पर आयोजित भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में… https://t.co/lXB1Xdqy9B
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतेजाम
दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनकी मदद के लिए अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी के 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए इन स्थानों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
Also Read : होली के हर एक रंग का होता है कुछ खास मतलब… जानें क्या