JoharLive Desk

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भरोसा जताया है कि टीम अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने में सफल होगी।

भारतीय पुरुष एंव महिला हॉकी टीमों ने हाल ही में जापान में हुए ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता था और अब वे साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि टेस्ट इवेंट के लिए श्रीजेश को आराम दिया गया था और वह टीम में शामिल नहीं थे।

श्रीजेश ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में हमारी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और वह सराहनीय है। ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीत यह दर्शाती है कि हमारी टीम बेहत संतुलित है। इस इवेंट में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था इसके बावजूद टीम खिताब जीतने में कामयाब रही। टीम सही दिशा में है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल होंगे।”

श्रीजेश ने कहा कि फिलहाल टीम की नजरें सितंबर में बेल्जियम दौरे पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा, “बेल्जियम दौरा हमारे लिए अहम है। बेल्जियम विश्व की दूसरे नंबर की टीम है और अगर हम उनके खिलाफ जीतते हैं तो एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत होगा।”

इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा कि महिला टीम का मैदान पर तालमेल अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा, “ओलंपिक टेस्ट में हमारा प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस टूर्नामेंट में अविजित रहना खास बात थी और विश्व की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा खेल टीम का मनोबल बढ़ा है।”

महिला गोलकीपर ने कहा कि टीम ओलंपिक क्वालीफायर से पहले सितंबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए काफी उत्सुक है। सविता ने कहा, “हमारी टीम ने एफआईएच सीरीज और ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीत हासिल कर सही समय पर अपनी लय हासिल कर ली। हालांकि हमें अपने खेल में सुधार की जरुरत है और हमारा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है। विश्व की चैथे नंबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज हमारे लिए चुनौती है लेकिन अगर टीम मैदान पर तालमेल सही रखेगी तो हमें बेहतर परिणाम मिलेगा।”

Share.
Exit mobile version