रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024 के दौरान मंगलवार को तीसरा मैच यूएसए और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. पहला क्वार्टर दोनों ही टीमों के लिए खास नहीं रहा. दूसरे क्वार्टर का मैच शुरू होने के साथ ही यूएस की टीम ने पहला गोल किया. एलिजाबेथ यीगर ने यह गोल किया और टीम को बढ़त दिला दी.
22वें मिनट में यूएस की खिलाड़ी लेह क्राउज को रेड कार्ड दिया गया. वहीं 29वें मिनट में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी फ्रांसेस डेविस को भी रेड कार्ड मिला. पूरे मैच में यूनाइटेड स्टेट्स को 3 पेनाल्टी कार्नर मिले. जबकि न्यूजीलैंड को भी 4 मौके मिले. लेकिन इसका टीम फायदा नहीं उठा सकी. 42वें मिनट में यूएस की एस्ले सेसा को येलो कार्ड मिला. थर्ड क्वार्टर खत्म होने तक यूएस की टीम 1-0 से आगे रही. चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट में न्यूजीलैंड की होप राल्फ को येलो कार्ड मिला. वहीं यूएस की कार्ली किशा और एमा डेबरडीना को भी येलो कार्ड मिला.
ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024: जापान की चिली पर 2-0 से जीत