रांची : हॉकी ओलंपिंक क्वालीफायर्स का मैच गुरुवार को चिली और इटली के बीच खेला गया. जिसमें चिली और इटली के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रा हो गया. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट से फैसला किया गया. पेनाल्टी शूटआउट के बाद इटली ने चिली को 4-3 से हरा दिया.
इससे पहले दोनों ही टीमों ने शानदार मैच खेला. शुरुआत से ही दोनों टीमें जोर लगाती रही. चिली की फ्रांसिस्का ताला ने 13वें मिनट में गोल कर दिया. इसके बाद 20वें मिनट में इटली की एंटोनेला ब्रूनी ने एक गोल और 24वें मिनट में फेडरिका कार्टा ने एक गोल किया.
53वें मिनट में चिली की ओर से पाउला वालडिविया ने एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा हो गया.
इसके बाद ही पेनाल्टी शूटआउट से मैच का निष्कर्ष निकला. 2-2 से बराबरी के बाद इटली ने पानल्टी शूटआउट में 2 गोल किये जबकि चिली की टीम एक ही गोल कर पाई.
इसे भी पढ़ें: रिम्स की बदहाली : फायर फाइटिंग लगाने के लिए खर्च किए करोड़ों, एक साल में ही होने लगा बर्बाद