रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दिन तीसरा मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया. यह मैच न्यूजीलैंड और इटली के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. 7वें मिनट में ही पहला गोल दागकर टीम ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली. फ्रांसेस डेविस ने यह गोल किया. हालांकि इटली की टीम कहीं से भी कमजोर नहीं पड़ी. डिफेंड करते हुए कोई भी मौका सामने वाली टीम को नहीं दिया.

न्यूजीलैंड की टीम को हाफ टाइम तक एक पेनाल्टी कार्नर मिला. वहीं इटली को भी एक पेनाल्टी कार्नर मिला. थर्ड क्वार्टर में भी दोनों टीमों के प्रयास सफल नहीं हुए. चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह हावी हो गई. एक के बाद एक दो गोल दागकर 3-0 की बढ़त ले ली. 51वें मिनट में फ्रांसेस डेविस ने एक और गोल कर दिया. इसके बाद स्टेफनी डिकिंस ने 53वें मिनट में गोल कर जीत पक्की कर दी.

ये भी पढ़ें: कॉमन एट्रियम से ग्रसित था मरीज, पारस में डॉ कुणाल हजारी ने की सर्जरी

Share.
Exit mobile version