रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया. यह मैच जापान और चेक रिपब्लिक के बीच खेला गया. जिसमें जापान ने शुरू में ही 1-0 की बढ़त लेली. जापान की मियू सुजुकी ने चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रयास करते रहे. लेकिन तीसरे क्वार्टर में जापान की शिहोरी ओइकावा ने 40वें मिनट में एक और गोल दाग दिया.

मैच के दौरान जापान को 8 पेनाल्टी कार्नर मिले जबकि चेक रिपब्लिक को एक पेनाल्टी कार्नर मिला. चेक रिपब्लिक के कैटरिना लासिना को 43वें मिनट में येलो कार्ड दिया गया. वहीं नतालिया नोवाकोवा को 56वें मिनट में येलो कार्ड दिया गया. जापान की अमिरू शिमादा को 54वें मिनट में नियम का उल्लंघन करने पर येलो कार्ड दिया गया.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन को ED का फिर से बुलावा, 16-20 जनवरी के बीच हों हाजिर   

Share.
Exit mobile version