रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दिन पहला मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में चिली और चेक रिपब्लिक के बीच खेला गया. पहले क्वार्टर से चिली के खिलाड़ियों ने जोर लगाया. इसका परिणाम भी सामने आ गया. 13वें मिनट में कान्स्यूलो डीलास हेरास ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद चिली की खिलाड़ी पाउला वाल्डिविया को रेड कार्ड मिला. इसके बाद सेकेंड क्वार्टर में दोनों टीमें प्रयास करती नजर आई.
तीसरे क्वार्टर में चिली की टीम हावी हो गई. एक के बाद एक दो गोल टीम ने दाग दिए. 36वें मिनट में मान्यूला उरोज और 38वें मिनट में कैमिला कैरम ने एक-एक गोल मारा. इसके बाद चिली की टीम 3-0 से आगे हो गई. 44वें मिनट में एंटोनिया मोरालेस आर्चर्ड ने एक गोल किया. इसके ठीक बाद 47वें मिनट में मान्यूला उरोज ने एक और गोल टीम के खाते में डाल दिया. चिली को 6 पेनाल्टी कार्नर मिले जबकि चेक को 2 पेनाल्टी कार्नर मिले. 58वें मिनट में मारिया मालडोनाडो ने चिली की तरफ से छठा गोल कर दिया.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर और बोकारो को मिलेंगे 500-500 बेड के अस्पताल, मेडिकल की पढ़ाई भी होगी