रांची : हॉकी इंडिया पैसों की बंदरबांट का आरोप कोई नया नहीं है. वहीं भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच सीबीआई  कर रही है तो कुछ मामले कोर्ट में है. अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह पर हॉकी तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष सरल तलवार ने रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं इसकी शिकायत हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की से भी की गई है. जिसमें अध्यक्ष से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद महासचिव भोलानाथ सिंह ने 21 नवंबर को लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

क्या लिखा है पत्र में

हॉकी इंडिया ने सरल तलवार की अध्यक्षता वाली हॉकी तेलंगाना कमिटी को भंग कर एड हॉक कमिटी का गठन कर दिया है. जिसके बाद तलवार ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को पत्र लिखा है. पत्र में हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमांडर आरके श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सरल तलवार की ओर से कहा गया है कि ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी की रिपोर्ट मैनेज करने के लिए भोलानाथ सिंह ने 20 लाख रुपए की मांग की. आरोप संबंधी ये पत्र 21 नवंबर को हॉकी इंडिया के सोशल मीडिया ग्रुप में डाला गया.

तलवार ने लगाए हैं आरोप

हॉकी इंडिया की एजीएम 3 नवंबर को हुई थी. इसके बाद हॉकी तेलंगाना के मुद्दे को लेकर सरल तलवार भोलानाथ सिंह से मिले. जिसमें भोलानाथ ने कहा कि यह सब उनके कहने पर हो रहा है. साथ ही अफर दिया कि अगर आप ये मसला सेटल करना चाहते हैं तो ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी की रिपोर्ट को मैनेज करने के लिए 25 लाख रुपए कमांडर आर के श्रीवास्तव के जरिए जमा करवा दें तो 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मैनेज हो जाएगा. इस राशि में से 10 लाख ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी के चेयरमैन को दिए जाएंगे. आरके श्रीवास्तव ने भी इशारों में पैसे देने की वकालत की. इसके अलावा भोलानाथ सिंह ने 25 लाख रुप राज्य संघों को मिलने वाले ग्रांट के जरिए वापस करने का भी प्रलोभन दिया. जिसमें यह भी शर्त रखी कि ग्रांट में मिलने वाले फंड की 10% राशि उन्हें (भोलानाथ सिंह) देनी होगी. जिस पर तलवार ने पैसे देने से साफ मना कर दिया.

ये भी लगे आरोप

तलवार के अनुसार भोलानाथ सिंह ने उनसे कहा कि मैंने ऐसी परिस्थितियां बना दी हैं कि हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की और सीईओ एलेना नॉर्मन भी जल्द ही इस्तीफा दे देंगे. साथ ही कहा कि हॉकी तेलंगाना के जैसे ही कई राज्य उनका सम्मान नहीं कर रहे. आनेवाले दिनों में बिहार, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, मणिपुर, त्रिपुरा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, अंडमान निकोबार और कर्नाटक जैसे राज्यों का भी यही हाल होगा.

Share.
Exit mobile version