खेल

हिटमैन रोहित का शतक, सीरीज पर भारत का कब्जा

JoharLive Desk

बेंगलुरु। उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा (119) के 29वें शतक और उनकी कप्तान विराट कोहली (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले राजकोट तथा बेंगलुरु में दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (131) के नौंवें शतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन रोहित के शतक और विराट के बेहतरीन अर्धशतक ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। भारत ने 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।

रोहित ने 128 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 119 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच बने। रोहित का यह 29वां शतक था और अपनी पारी का चौथा रन बनाने के साथ उन्होंने वनडे में 9000 रन पूरे कर लिए। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज बन गए।

विराट अपना 44वां शतक बनाने से मात्र 11 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने वनडे में फिफ्टी प्लस स्कोर का शतक पूरा कर लिया और साथ ही कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट ने 91 गेंदों पर 89 रन में आठ चौके लगाए।
भारत ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया से पिछली वनडे सीरीज में मिली 2-3 की हार का बदला चुका लिया। रोहित के शतक और विराट के अर्धशतक के अलावा ओपनर लोकेश राहुल ने 19, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 और मनीष पांडेय ने नाबाद आठ रन बनाये। पांडेय ने जोश हेजलवुड पर भारत के लिए विजयी चौका मारा।
भारत ने इस मुकाबले में शिखर धवन के चोटिल होने के कारण ओपनिंग में उनकी जगह लोकेश राहुल को वापस ओपनिंग में उतारा। शिखर ने पिछले मैच में 96 रन बनाये थे। पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने वाले रोहित ने इस बार अपना रौद्र रूप दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के तेज तथा स्पिन आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
रोहित ने अपना 29वां वनडे शतक बनाकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। उन्होंने वनडे में पहले 9000 रन पूरे किये और फिर 29वें शतक के साथ सर्वाधिक वनडे शतक बनाने में चौथे स्थान पर पहुंच गए। रोहित ने राहुल के साथ ओपनिंग में 69 रन जोड़े। राहुल ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाये।
उपकप्तान ने फिर अपने कप्तान के साथ शतकीय साझेदारी की और भारत को जीत की राह पर डाल दिया। रोहित का विकेट 37वें ओवर में 206 के स्कोर पर गिरा। रोहित को लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चौथी बार अपना शिकार बनाया। विराट ने फिर अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। विराट को हेजलवुड ने बोल्ड किया जब वह अपने शतक से 11 रन दूर थे। विराट का विकेट 274 के स्कोर पर गिरा। अय्यर और पांडेय ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। अय्यर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 44 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। पांडेय ने नाबाद आठ रन में दो चौके लगाए।

Recent Posts

  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

29 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

46 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

1 hour ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

2 hours ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

14 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

15 hours ago

This website uses cookies.