धनबाद : कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के पौत्र आशीष मंडल हैं. मामले में उन्होंने धनबाद के सिटी एसपी से शिकायत की है. साथ ही सदर थाना में लिखित कंप्लेन भी दर्ज कराई है. पूर्व विधायक फुलचंद मंडल के पौत्र आशीष मंडल ने बताया कि घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ थे. रणवीर सिंह के रवैये के बाद से पति-पत्नी दोनों काफी सहमे हुए हैं. और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय एकता दिवस : झारखंड के 7 IPS समेत 16 पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट अभियान पदक’ सम्मान

क्या है मामला

इस संबंध में आशीष मंडल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बरवाअड्डा से आ रहे थे. तभी रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने मेमको मोड़ के समीप उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर रानीबांध तालाब के समीप आशीष मंडल की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लाकर रोक दी. वहीं पीछे से उनकी इनोवा कार संख्या JH 10BW 3437 में टक्कर भी मार दी और गाड़ी से उतर कर पिस्टल लहराते हुए देख लेने की बात कही. इससे आशीष मंडल और उनकी पत्नी काफी असहज महसूस कर रहे हैं. मामले में सिटी एसपी के अलावा सदर थाने में भी लिखित शिकायत भी की गई है. बता दें कि इससे पहले भी रणवीर सिंह पर मारपीट के आरोप लग चुके हैं. सरायढेला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. झारखंड के एक बड़े नेता के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो पाया था.

इसे भी पढ़ें : नंबर-1 अडाणी, नंबर-2 प्रधानमंत्री व नंबर-3 पर अमित शाह…विपक्षी सांसदों के फोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल

Share.
Exit mobile version