देवघर। राजकीय श्रावणी मेला, 2022 कई मायनों में खास है। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल बाद आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभूति बाबा धाम देवघर में प्राप्त हो सके।
इसके अलावे इस कड़ी में शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकीक लेजर शॉ का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले रहे हैं।