एनडीए की जीत पर भाजपा मुख्यालय में मना जश्न

रांची: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में जश्न मनाया गया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. पटाखे फोड़े गये, मिठाईयां बंटी और ढोल-नगाड़ों पर लोग खूब थिरके. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का जनादेश सिरोधार्य है. जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे राजनेता हैं जो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. झारखंड की जनता ने 9 सीटों पर जीत दिलाकर एनडीए को फिर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में स्थापित किया है. मरांडी ने चुनाव अभियान में झारखंड आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय नेताओं का आभार प्रकट किया.

एनडीए देश की सेवा के लिए संकल्पित: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

झारखंड भाजपा के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जनादेश फिर एकबार मोदी सरकार के लिए है. झारखंड की जनता ने मां भारती की चरणों में फल और फूल दोनों अर्पित किया है. भाजपा और एनडीए देश एवम प्रदेश की जनता की सेवा के लिए संकल्पित है.

इंडी एलायंस का षड्यंत्र जनता ने नकार दिया: अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जनता ने इंडी एलायंस के षड्यंत्र एवम झूठ को नकारते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का स्पष्ट जनादेश एनडीए को दिया है. आरक्षण खत्म करने, संविधान बदलने जैसे दुष्प्रचार को जनता ने पूरी तरह नकारते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जनादेश दिया है.

Share.
Exit mobile version