नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के परिवार से बात की है. गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया. मुंबई के वर्ली श्मशान पर आज उनका अंतिम संस्‍कार होगा.

Also Read: नहीं रहे रतन टाटा, सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक अंतिम दर्शन, राजकीय सम्मान से होगी विदाई

पीएम ने नोएल टाटा से की बात, जताई संवेदना

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ‘श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था. वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे.’ रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाई नोएल टाटा से बात कर संवेदना व्यक्त की. नोएल टाटा दरअसल रतन टाटा के पिता नवल और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन के बेटे हैं.

https://x.com/narendramodi/status/1844082581534539778

Also Read: रतन टाटा के निधन पर एक दिन राजकीय शोक घोषित, मुख्यमंत्री बोले-देश ने खो दिया अनमोल रतन

Share.
Exit mobile version