पाकुड़: बांग्लादेश में हिंदूओं, सिखों, जैनों और बौद्धों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आज हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर से सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क तक पैदल मार्च करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. भगवा झंडे लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में सियासी हलचल और तख्तापलट के बीच हिंदू समुदाय को हिंसा का शिकार बनाया गया है. इस हिंसा के दौरान न केवल हिंदुओं पर हमले किए गए बल्कि कई मंदिरों को भी तोड़ा और जलाया गया. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर हिंदू समुदाय में गहरी नाराजगी और आक्रोश है.
आज के प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ और हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जोरदार नारे लगाए. प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारी सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क के समीप घरना पर बैठ गए. वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचारों की कड़ी निंदा की गई और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.