Joharlive Team
रांची। लेक रोड के रहने वाले हिन्दू नेता भैरव सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मोबाइल पर 22 अक्टूबर की दोपहर कर 12.25 बजे मिली। फोनकर्ता ने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने का काम छोड़ दो। धमकी भरा कॉल आने के बाद से भैरव चिंतित है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में भैरव ने डेली मार्केट थाना में मोबाइल नंबर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमकी देने वाले ने कहा कमलेश तिवारी जैसा होगा हाल
पुलिस को दिए लिखित आवेदन के अनुसार दोपहर के समय मोबाइल नंबर 35462786 से उसके मोबाइल पर कॉल आया। फ़ोन कर्ता ने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने का काम छोड़ दो। अन्यथा कमलेश तिवारी की जैसे मौत हुई थी, वैसे ही अंजाम भुगतने को तैयार रहो। हालांकि, भैरव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दिया है।