Hindenburg Research : शॉर्ट-सेलिंग विशेषज्ञ नेट एंडरसन ने अपनी फर्म Hindenburg Research को बंद करने का ऐलान किया है. Hindenburg Research वही नाम है जिसने अरबपतियों गौतम अदाणी, जैक डोर्सी और कार्ल इकान के खिलाफ कई विवादित रिपोर्ट्स जारी की थीं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और फर्म की पहचान बनी थी.
वेबसाइट पर जारी किया संदेश
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन ने फर्म की वेबसाइट पर एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि Hindenburg को बंद करने के पीछे कोई व्यक्तिगत संकट या स्वास्थ्य समस्या नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि Hindenburg Research को लेकर जिस तरह की इंटेंसिटी और फोकस की आवश्यकता थी, उसकी वजह से उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन और रिश्तों में दूरी महसूस की. एंडरसन ने इसे अपने जीवन के एक चैप्टर के रूप में स्वीकार करते हुए कहा कि अब यह वह चीज नहीं है जो उन्हें परिभाषित करती है.
A Personal Note From Our Founderhttps://t.co/OOMtimC0gV
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) January 15, 2025
2023 में मचाई थी हलचल
नेट एंडरसन ने जनवरी 2023 में गौतम अदाणी के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अदाणी समूह को कॉर्पोरेट धोखाधड़ी का आरोपित किया गया था. इस रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल मचा दी थी. रिपोर्ट के बाद अदाणी की संपत्ति में भारी गिरावट आई और उनकी कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में 173 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके बाद, एंडरसन ने जैक डोर्सी की ब्लॉक इंक और कार्ल इकान की इकान एंटरप्राइजेज पर भी रिपोर्ट जारी की, जिनके कारोबारों को नुकसान हुआ.
संपत्ति में गिरावट और कारोबारी समूहों का विरोध
इन रिपोर्ट्स के बाद, संबंधित कारोबारी समूहों ने Hindenburg के आरोपों का विरोध किया, लेकिन फिर भी तीनों कंपनियों की संपत्ति में मिलाकर 99 अरब डॉलर की गिरावट आई. इसके अलावा, 2024 में एंडरसन ने भारत के पूंजी बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर भी आरोप लगाए थे कि उनके पास अदाणी समूह से जुड़े संदिग्ध फंड्स में हिस्सेदारी थी.
Carvana कंपनी पर अंतिम हमला
2025 में, एंडरसन ने फिर से एर्नी गार्सिया की ऑटो रिटेल कंपनी Carvana पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी और उसके मालिकों के खिलाफ अकाउंटिंग धोखाधड़ी के मामले चल रहे थे. हालांकि, कारवाना ने इन आरोपों को झूठा और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया. इसके बावजूद, कंपनी के शेयर में गिरावट आई, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी स्थिति सुधार ली.
Two days later, Carvana announced the “best quarter in company history,” featuring a massive earnings beat from re-accelerated loan sales, as well as the successful restructuring of its debt.
The Garcias are up ~$427 million on those precisely-timed purchases.
(44/x)
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) January 2, 2025
शॉर्ट सेलिंग से पहले क्या करते थे एंडरसन
शॉर्ट-सेलिंग से पहले, एंडरसन वॉल स्ट्रीट पर अंडर-द-रडार जॉब्स करते थे और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के व्हिसलब्लोअर प्रोग्राम के जरिए टिप्स भेजते थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा ऑनलाइन रिपोर्ट्स पर केंद्रित की, जिससे Hindenburg का प्रभाव और प्रतिष्ठा बढ़ी.
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read: ‘त्रिदेव’ ने बढ़ाई इंडियन नेवी की ताकत, PM मोदी क्या बोल गए… देखें वीडियो