नई दिल्ली : म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के पिता, जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया, का निधन हो गया है. उनकी उम्र 87 साल थी.
विपिन रेशमिया का निधन बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ. हिमेश रेशमिया अपने पिता के बेहद करीब थे और वे अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें साझा करते थे.
जानकारी के अनुसार, विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है, क्योंकि उन्होंने कई लोगों के करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
हिमेश रेशमिया और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ.