चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने “हो” भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में एनडीए पूरी कोशिश करेगी. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी उपस्थित थे, जो स्वयं हो समुदाय से आते हैं. सरमा ने बताया कि हो भाषा लगभग 25 लाख लोगों द्वारा बोली जाती है और यह मुख्य रूप से हो आदिवासी समुदाय के बीच प्रचलित है. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में हो समुदाय की एक बड़ी आबादी निवास करती है. सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरना धर्म कोड पहले से मौजूद था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे हटाया. उन्होंने इसके लिए जनगणना का इंतजार करने की बात कही.

 

इसके अलावा, सरमा ने सोशल मीडिया पर भी हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए एनडीए की प्रतिबद्धता जताई. उनका यह बयान पीएम मोदी के चाईबासा दौरे और चुनावी तैयारियों की बैठक के बाद आया.

 

Share.
Exit mobile version