JoharLive Team

बिलासपुर : कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल की बेटी रशिम चंदेल ने झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है। रश्मि चन्देल ने सिविल जूनियर जज की परीक्षा की उत्तीर्ण कर ली है और वह जज चयनित हुई हैं।

मूल रूप से हिमाचल के बिलासपुर जिले के बैरी गांव के रहने वाला सुरेश चंदेल की बेटी रश्मि चंदेल ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए सबसे पहले वह अपने माता-पिता का धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया और काफ़ी निराशाओं के बाद भी मुझ पर भरोसा रखा. रश्मि चंदेल ने पिछले पाँच साल से लगातार प्रयास करती रही, लेकिन अब काफ़ी परिश्रम करने के बाद ये मुकाम हासिल हुआ। रश्मि ने राहुल यादव एवं कृष्णा मुंजाल और पंजाब विश्वविद्यालय के सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि इन लोगों ने मुझे बेहतर शिक्षा प्रदान की।
रश्मि ने कहा कि भविष्य में न्यायिक शिक्षा के क्षेत्र में तेयार हो रहे छात्रों को यही कहना चाहूंगी कि हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। कैसे भी हालात हों, लक्ष्य से कभी भी भटकना नहीं चाहिए और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। रश्मि ने बताया कि वह स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानती हैं। बता दें कि राजनेताओं में इससे पहले, सूबे के छह बार के सीएम वीरभद्र सिंह के बेटी अभिलाषा भी जज रह चुकी हैं।

Share.
Exit mobile version