रांची : रांची नगर निगम द्वारा कचरे के सोर्स सेग्रीगेशन को बढ़ावा देने के लिए रांची नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में रांची नगर निगम ने शहर के 16 बल्क वेस्ट जेनरेटर को 5 स्टार रेटिंग दी है. इनमें हिल व्यू हॉस्पिटल, एस्ट्रो ग्रीन अपार्टमेंट और होटल बीएनआर शामिल है. बता दें कि निगम द्वारा बल्क वेस्ट जेनरेटर (बीडब्लूजी) और हाउसहोल्ड को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार रैंकिंग का प्रावधान किया गया है. जिसमें ससमय यूजर चार्ज देने के अलावा सेग्रीगेटेड वेस्ट देने पर उन्हें 5 स्टार रेटिंग देना है. वहीं जो लोग केवल सेग्रीगेटेड वेस्ट देते है लेकिन यूजर चार्ज नहीं देते उन्हें 3 स्टार रेटिंग दिया जाना है. इसके अलावा शहर के वैसे लोग जो केवल यूजर चार्ज देते है परन्तु सेग्रीगेटेड वेस्ट नहीं देते है उन्हें 1 स्टार रेटिंग देने का प्रावधान किया गया है.
अप्रैल में किया गया था सेलेक्शन
रांची नगर निगम द्वारा वर्तमान में माह अप्रैल के लिए कुल 16 बल्क वेस्ट जेनरेटर का चयन 5 स्टार रैंकिंग के लिए किया गया. आज यानी 18 मई को निगम सभागार में चयनित 16 प्रतिष्ठानों में से उपस्थित 9 प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को 5 स्टार रेटिंग का प्रमाण-पत्र अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद ने दिया. इन प्रतिष्ठान वालों ने समय से यूजर चार्ज दिया. साथ ही गीला-सूखा कचरा भी नगर निगम को अलग-अलग दिया. रांची नगर निगम ने शहर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर/ऑफिस या प्रतिष्ठान में हरे और नीले रंग का डस्टबिन का उपयोग करे. सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डाले और गीला कचरा हरा डस्टबिन में.
इन्हें मिली 5 स्टार रेटिंग
एस्ट्रो ग्रीन अपार्टमेंट, गोविंद टावर, हिल व्यू हॉस्पिटल, सूर्या दुर्गा अपार्टमेंट, होटल बीएनआर, एवीएन प्लाजा, ग्रीन होराइजन होटल, मॉल ऑफ रांची और होटल जेड स्क्वायर के प्रतिनिधि मौजूद थे, जबकि एसएस इंक्लेव, गणपति गर्ल्स हॉस्टल, केसी रॉय मेमोरियल हॉस्पिटल, स्कॉलर टावर, ओक रेसीडेंसी, गिन्नी प्लाजा इंक्लेव, माउंटेन ड्यू होटल के प्रतिनिधि नहीं पहुंच सके.
ये रहे मौजूद
बैठक में सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और बल्क वेस्ट जेनरेटर के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग, प्रशासन को कहा-थैंक्यू