गिरिडीह : गिरिडीह जिला में जीटी रोड पर पहाड़ी के समीप बीते दिन हुए ट्रक चालक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले सभी आरोपियों को पकड़ा हैं. महज 72 घंटों के अंदर हाइवे में लूटकांड और हत्या मामले का खुलासा किया हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो गोली, चार पहिया वाहन समेत, सात मोबाइल बरामद किया गया है.
क्या है मामला
बता दें कि बीते 29 सितम्बर की रात दुर्गापुर से ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए लोहे की पट्टी लदा ट्रेलर रात्रि करीब 1 बजे निमियाघाट थानाक्षेत्र के इसरी बाईपास जीटी रोड पहाड़ी के पास ब्रेक डाउन हो गया था. ड्राइवर और खलासी गाड़ी के केबिन में ही आराम करने लगे. रात 2 बजे एक वाहन तोपचांची की ओर से आया और ब्रेक डाउन ट्रेलर के आगे खड़ी कर दी. वहीं गाड़ी की टंकी से डीजल चोरी का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने ड्राईवर को गाली मार दी. इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उनकी टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दी.
पुलिस की सख्ती से पूछताछ में पकड़ाये अपराधियों ने बताया कि जीटी रोड में डीजल चोरी कर खरीद-बिक्री करते है. घटना की रात तीन व्यक्ति और वाहन का चालक मालिक की सहमति से उसकी गाड़ी लेकर निकला. जबकि अन्य 3 लोग जीटी रोड पर निगरानी रखते हुए अन्य खड़ी गाड़ियों के अलावा अन्य गतिविधि का लोकेशन दे रहे थे. इसी बीच 3 अपराधी ट्रेलर RJ-09GB-1106 के पास पहुंचे और डीजल निकालने का प्रयास करने लगे. ड्राइवर और खलासी ने उनसे पूछताछ की तो विवाद शुरू हो गया. 1 अपराधी ने पिस्टल निकाल कर ड्राईवर पर फायरिंग कर दी. 7 लोग घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए.