खलारी : सीसीएल एनके एरिया के पूरनाडीह परियोजना के कोयला ढुलाई कार्य में लगे एक हाईवा डंपर को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, हाइवा के चालक और खलासी के साथ मारपीट भी की गई. घटना देर रात करीब 1 बजे की है. इस दौरान अपराधियों द्वारा सात राउंड फायरिंग भी की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर अहले सुबह पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सभी असामाजिक तत्व ट्रांसपोर्टिंग सड़क के किनारे झाड़ियाें में छिपे हुए थे. जैसे ही हाईवा डंपर खदान से कोयला लेकर दामोदर नदी के किनारे पहुंचा, अपराधियों ने डंपर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख डंपर चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी. इस दौरान अपराधियों ने डंपर चालक का मोबाइल लूट लिया और पेट्रोल डाल कर मशाल से गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी रात्रि में ही सीसीएल को मिलने पर रेस्क्यू स्टेशन से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया. आग लगने से डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. डंपर के चालक गेट और सामने वाले इंडिकेटर पर गोलियाें के निशान हैं. यह हाईवा डंपर पिपरवार थाना क्षेत्र के कुसुम टोला गांव का बताया जा रहा है, जो श्री इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट कंपनी में चलता है.
घटना के बाद ट्रांसपोर्टिंग काम बंद
जानकारी के अनुसार, इस घटना को 8 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से पूरनाडीह से होने वाला कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम पूरी तरह से बन्द है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं ताकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सके.