बोकारो: जिला के फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में पिछरी में सड़क हादसे में हाइवा संख्या जेएच09बीडी-4605 चहारदिवारी तोड़ते हुए बड़ा तालाब में गिर गई. इसमें बोकारो थर्मल के राजा बाजार निवासी चालक जमरुद्दीन व बोकारो थर्मल के ही रहने वाले उपचालक इरशाद घायल हो गए. हाइवा सीसीएल खासमहल-कोनार परियोजना से कोयला लेकर बालीडीह में डंप करने जा रहा था. हाइवा गांधीनगर के बरवाबेड़ा के तौफिक की है. वहीं इसी हादसे में खाली हाइवा संख्या जेएच02बीएल-5849 भी एक किनारे से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हाइवा के चालक का नाम संडे बाजार स्थित ससुराल में रहने वाले संजय सिंह, जिनका घर छपरा है एवं उपचालक बिक्की संडे बाजार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित है.
दुर्घटना के बाद यह मुख्य मार्ग घंटों तक बाधित हो गया. पेटरवार पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तालाब में गिरे हाइवा चालक व उपचालक ने बताया कि वो कोयला लेकर जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने किनारा भाग सटा दिया. इससे हमारी हाइवा अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. ट्रिप जल्दी पूरी करने के चक्कर में हाइवा तेज गति में था. वहीं दूसरे हाइवा के चालक व उपचालक के अनुसार वे फुसरो की ओर आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से कोयला लेकर आ रहे हाइवा ने किनारे से सटा दिया. इससे हमारा हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया, और हम दोनों बाल-बाल बचे.