धनबाद : जिले के बरोरा थाना क्षेत्र डुमरा फुलारीटाँड़ मुख्य मार्ग स्थित मन्द्रा में बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत संचालीत खेमका टारस्पॉटिंग कम्पनी के हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक लखन महतो को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ड्राइवर और खलासी घटना के बाद फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गये. मृतक पिपराटाँड़ के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन एवं गाँव वाले मौके पर पँहुच मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया.
सूचना पाकर बरोरा पुलिस मौके पर पहुँची. सड़क जाम किये लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा और कार्रवाई की माँग पर अड़े रहे. लगभग 5 घण्टे तक सड़क जाम रखा. देर रात वार्त्ता के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुराईडीह स्थित निजी स्कूल में शिक्षक थे. स्कूल से घर जाने के क्रम में वो दुर्घटना का शिकार हो गये.
थाना में मृतक परिजन के साथ बाघमारा सीओ रवि भूषण,ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि शरत महतो, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, स्थानीय मुखिया के साथ वार्त्ता हुई. वार्त्ता में साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा, आपदा विभाग से 1 लाख व मृतक पत्नी को 7 हजार प्रति माह देने की सहमति बनी. जिसके बाद देर रात सड़क जाम को हटाया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी.
बरोरा थाना प्रभारी नन्दू पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. मृतक के परिजन के साथ वार्त्ता में मुआवजा देने पर सहमति के बाद सड़क जाम हटाया गया. हाइवा को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.