इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की परीक्षा में हाईटेक अंदाज में नकल की जा रही थी। मास्टरमाइंड होटल के कमरे में बैठकर परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ की मदद से परीक्षा लिखवा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच परीक्षार्थियों और चार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बीएसएनएल पटना में कार्यरत तकनीकी हेड अनूप शामिल है। पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है।
ब्लूटूथ की मदद से नकल
आरोपी मेन रोड स्थित होटल पर्ल के कमरे से मोबाइल के जरिये परीक्षार्थियों को उत्तर लिखवा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो बीएसएनएल के तकनीकी विंग के कर्मचारी हैं। एक संदिग्ध दिनेश को पुलिस ने होटल पर्ल के बाहर से पकड़ा है। वह भी डीवीसी के तकनीकी विंग से जुड़ा है। दिनेश के पास से गिरफ्तार मास्टर माइंड अनूप का मोबाइल नंबर मिला है। पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि वह अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने ले आया था। उसका गिरोह से कोई लेना देना नहीं। हालांकि पुलिस उसे सरकारी गवाह बनाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों से लोअरबाजार और डोरंडा थाने में पूछताछ की जा रही है।
तीन दिसंबर को भी आईआरबी की परीक्षा के दौरान होटल में अनूप उर्फ धीरज समेत चार पांच लोग एक ही कमरे में रूके थे। इस हफ्ते की परीक्षा में भी सभी कमरे में थे, इस दौरान होटल के कर्मियों को उन लोगों की गतिविधि पर शक हुआ। ऐसे में रविवार की दोपहर पुलिस ने होटल के कमरे में छापेमारी की। मौके से पटना निवासी अनूप उर्फ धीरज, लखीसराय निवासी सनोज, संदीप समेत एक अन्य युवक को पकड़ा गया। यहां से कई किताबें और मोबाइल पुलिस ने जब्त किए। जांच के दौरान यह पाया गया कि परीक्षार्थियों को यह यहां से जवाब लिखवा रहे थे। होटल में पकड़े गये अनूप की निशानदेही पर सिटी डीएसपी राजकुमार और लोअर बाजार थानेदार सुमन कुमार सिन्हा ने संत पॉल स्कूल में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने नवादा के विमलेश और गया के राकेश को पकड़ा। दोनों छात्रों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो मामले का खुलासा हुआ। दोनों छात्रों ने दो- दो बनियान पहन रखा था। दोनों बनियान के बीच मोबाइल फोन को छोटे-छोटे •भाग में खोलकर एक तार के जरिए जोड़ा गया था। मोबाइल का हर पार्ट अलग-अलग था। बावजूद इसके फोन चालू था। इन फोन को छात्रों के कान में लगे छोटे छोटे ब्लूटूथ से जोड़ा गया था। दोनों के कानों में पुलिस ने टॉर्च जला कर देखा, तो अंदर एक छोटा सा ब्लूटूथ चिप लगा था। ये ब्लूटूथ चिप इतने छोटे थे कि इन्हें अंगुलियों से निकालना संभव नहीं था। ऐसे में पुलिस ने एक स्थानीय डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर की मदद से परीक्षार्थियों के कान में चुंबक डालकर डिवाइस को निकाला गया।
डोरंडा में भी एक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने डोरंडा बालिका विद्यालय में छापेमारी की। यहां भी जहानाबाद के सौरभ कुमार नाम के छात्र को गिरफ्तार किया गया। सौरभ के कान से भी ब्लूटूथ और उसी अंदाज में कई छोटे छोटे टुकड़ों में जुटा मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने कांके, धुर्वा, जगन्नाथपुर में कई परीक्षा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रांची से तीन परीक्षार्थियों और चार नकल करा रहे लोगों को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में बीएसएनएल के तकनीकी विंग से जुड़ा अनूप भी शामिल है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
राजकुमार मेहता, सिटी डीएसपी, रांची।