Ranchi : अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल रिंग रोड टोल प्लाजा के पास सफारी की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है. जहां एक तेज रफ्तार सफारी कार (BR21AE0319) और बाइक SP 125 ड्रम (JH 01 FJ 9586) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मृतक की शिनाख्त बेलाल अंसारी के रूप में हुई है. इस टक्कर में बेलाल अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित गांव वालों ने शाम छह बजे से आठ बजे तक सड़क जाम कर दी. जिससे सड़क के दोनों तरफ एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, एसआई रविशंकर सिंह सहित पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बेलाल अंसारी का एक पैर कटकर बाइक में फंस गया था. वहीं हादसे के बाद एसयूवी सवार महिला-पुरुष वाहन छोड़कर फरार हो गए. जबकि उनके पर्स और अन्य सामान कार पर ही पड़े थे. बता दें कि बेलाल अंसारी आयुर्वेदिक दवा का काम करते थे, किसी काम से विकास गए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि रांची-पुरुलिया पथ ओवरब्रिज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सफारी कार ने बेलाल की बाइक को सीधी टक्कर मार दी. बेलाल अंसारी चिलदाग गांव के निवासी थे. उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वे अपने शांत और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे. इस हादसे के दौरान पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, परवेज खान, अब्दुल इमाम अंसारी, जलनाथ चौधरी, मुस्तफा अंसारी, सगीर अंसारी सहित अन्य घटनास्थल पहुंचे. इन्होंने टो प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर बनवाने की मांग की है.
Also Read : Breaking : NTPC के केरेडारी DGM डिस्पैच को मारी गो’ली