रांची: खेल गांव मोड़ के एक पास तेज रफ्तार कार ने कई बाइक वालों को ठोकर मार दी. इस हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया है. सूचना के अनुसार घायलों में एक की मौत हो गई है.खेल गांव ओपी प्रभारी मोहन महतो ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार के कई बाइक सवारों को ठोकर मारने की सूचना मिली थी.
आनन-फानन में पीसीआर की टीम को मौके पर भेजी गई. पीसीआर के पहुंचने से पहले तीन लोग गंभीर रूप से घायल पाए गए. जिसके बाद उन घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद तीन अन्य घायलों को पीसीआर के अस्पताल भेजा.