जमशेदपुर : तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्र साइकिल समेत सड़क पर दूर जा गिरा। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया। इसके बाद वह बाइक उठाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने छात्र की पहचान करते हुए घर वालों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।
घायल छात्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बारीडीह लोहिया पथ निवासी विनोद प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रसाद के रूप में की गई। आदित्य एआईडबल्यूसी स्कूल में छठवीं कक्षा का छात्र था। वह दो बहन और एक भाई में सबसे छोटा था। पिता टाटा स्टील में ठेका कर्मी है।