रांचीः भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक चल रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में चल रही इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी और पार्टी के सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद हैं. इस मीटिंग में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र और संगठन मंत्री कर्मवीर मौजूद हैं. इस बैठक में पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़े पर कार्य योजना पर चर्चा की जा रही है.
बीजेपी की बैठक में झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और चल रही घटनाक्रम पर भी चर्चा होगी. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा चलना है. इसको लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी. इसको लेकर कार्य योजना पर मंथन किया जा रहा है. यहां बता दें कि झारखंड में बीजेपी संगठन से लेकर जमीन तक अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश नेतृत्व पर काम करने में लगा हुआ है.
शुक्रवार को देर शाम पार्टी में संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया. जिसमें झारखंड के प्रदेश प्रभारी बदले गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है.