रांची। राजधानी में बीते दिन महात्मा गांधी मार्ग में हुए हिंसक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दिया है। इस मामले में घटना की जांच को लेकर उच्च स्तरीय कमीटी गठित कर दी है। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर और आईएएस अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी एक सप्ताह के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
मालूम हो कि शुक्रवार को रांची में उपद्रवियों और पत्थरबाजों की वजह से राजधानी अशांत हो गयी थी। पुलिस पर पत्थरबाजी, फायरिंग में कई जवान घायल हुए है। वहीं, एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा, सिटी एसपी अंशुमान कुमार भी घायल हुए थे। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भी दर्जनों लोग घायल हो गये थे। जबकि, अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।